Ayurvedic Nuskhe

इस ड्रिंक से पाए गुर्दे की पथरी से छुटकारा

अगर आपके मूत्राशय या पेट के निचले हिस्से में तेज दर्द है तो इस दर्द को नजर अंदाज ना कीजिये। यह दर्द पथरी का भी संकेत हो सकता है। पथरी एक ऐसी समस्या है जो की किसी भी इंसान को हो सकती है। पथरी का दर्द बहुत ही असहनीय होता है। गुर्दे की पथरी का दर्द भी बहुत असहनीय होता है। इस बीमारी के उपाय जानना बहुत ही आवश्यक है।

जब गुर्दे में छोटे छोटे पत्थर बन जाते है तो उससे गुर्दे की पथरी की समस्या हो जाती है। गुर्दे की पथरी की बीमारी काम आयु वाले बच्चो और युवाओ में भी देखने को मिलती है। वैसे को गुर्दे की पथरी की बीमारी मध्य आयु वाले व्यक्तियों के होती है यानि की चालीस साल या उसके बाद पता लगनी शुरू होती है।

पथरी का निर्माण मूत्र में पाए जाने वाले रासायनिक तत्वों से होता है। इन तत्वों में यूरिक एसिड, फास्फोरस कैल्शियम और ओ़क्जेलिक एसिड शामिल हैं। 90 % पथरी का निर्माण कैल्शियम ऑक्सालेट से होता है।

अगर किसी को एक समय से ज्यादा तक के लिए गुर्दे की समस्या है तो इससे भी पथरी हो सकती है। अगर सामान्य तरीके से देखा जाये तो पथरी कई बार बिना किसी तकलीफ के मूत्रमार्ग से शरीर से बाहर निकल जाती है।हालांकि, यदि ये पर्याप्त रूप से बड़ी हो जाएं, 2-3 मिमी, तो ये मूत्रवाहिनी में अवरोध उत्पन्न कर सकती हैं। इस स्थिति में मूत्रांगो के आस-पास असहनीय पीड़ा होती है।गुर्दे की पथरी का दर्द बहुत तेज रहता है। जब पथरी निचे की तरफ खिसकती है तो दर्द काफी  हद तक ओर बढ़ जाता है। पथरी अपने स्थान से खिसकर युरेटर और उसके बाद यूरिन ब्लैडर में आजाती है।

आज के इस लेख में हम आपके गुर्दे की पथरी का बहुत ही अच्छा और गुणकारी नुस्खा बताने जा रहे है जिससे आप अपनी गुर्दे की पथरी से छुटकारा पा सकते हो।

सामग्री

  • 1 संतरा
  • 1 सेब
  • आधा या एक निम्बू का रस
  • 4 टुकड़े तरबूज के
  • 4 बर्फ के टुकड़े

विधि

बताई गई सभी सामग्री को ब्लेंडर से पीस ले और आपकी ड्रिंक तैयार है। अगर आप इसका सेवन रोजाना करते है तो कुछ ही दिनों में आपकी गुर्दे की पथरी गायब हो जाती है।

थाइरोइड से बढे मोटापे का इलाज

Related posts

जीवन के 4 पड़ावों में रहे सेहतमंद, अपनाए यह बातें

Admin

घरेलु नुस्खे से पाये पीलिया से छुटकारा

Admin

बालो को बढ़ाने में असरदार नुस्खा

Admin

8 comments

Comments are closed.