Ayurvedic Nuskhe

इन होम टिप्स को अपनाये और रोजाना की परेशानियों से मुक्ति पाए

घर में कई बार ऐसी समस्याए पैदा हो जाती है जिसके चलते हमें कई बार परेशानी का सामना करना पद सकता है।  ऐसे में हम आपको आज के लेख में बताने वाले है की कैसे कुछ छोटे मोठे नुस्खों से आप बहुत बड़ी बड़ी समस्याओ से निजात पा सकते है।

घरेलु उपाय

घर में चूहों का आंतक खतम करने लिए

आपके घर में जहा जहा चूहे आते है वह काली मिर्ची पटक दे इससे चूहे भाग जायेगे।

कपड़ो में से च्युइंग गम निकालने के लिए

जिस कपडे पर च्युइंग गम चिपक गई हो उसको एक घंटे तक फ्रीज में रख दे। ऐसा करने से आसानी से च्युइंग गम निकल जाएगी।

पत्तागोभी की स्मेल दूर भगाने के लिए

पत्तागोभी रखते समय उसके ऊपर एक ब्रेड स्लाइस रख दे।  इससे पत्तागोभी की स्मेल छु मंतर  जाएगी।

चीटियों भगाने के लिए

छोटे छोटे गड्डो में ककड़ी के टुकड़े डाल दो। चींटी को ककड़ी नहीं पसंद होती। जहा जहा चींटी आती है वह ककड़ी का टुकड़ा रख दो।

कपड़ो से इंक के दाग निकालने के लिए

जहां पर इंक का दाग लगा है उस जगह टूथपेस्ट लगा कर छोड़ दे।  जब टूथपेस्ट सुख जाये तो उसे वाश कर दे।  दाग हट जाएगा।

निम्बू में से ज्यादा रस निकालने के लिए

निम्बू का इस्तेमाल करने से पहले उसे एक घंटे पहले उसे गरम पानी में रख दे।  उसके बाद उसका रस निकाल ले।

आलू का छिलका जल्दी निकालने के लिए

उबले हुए आलुओ को कुछ देर ठन्डे पानी में रख दे।  छिलका आसानी से निकल जायेगा।

कांच साफ़ करने के लिए

कांच को स्प्राइट से साफ करे।

Related posts

अब सर्दी में खासी को कहे अलविदा

Anjali Jain

वाइट ब्रेड और कॉर्न फलैक्स बने फेफड़ो के कैंसर का कारण

Anjali Jain

ब्राउन राइस खाने के अनेक फायदे

Anjali Jain

8 comments

Comments are closed.