आज कल बुजुर्गो के लिए जोड़ो का दर्द, मासपेशियो का दर्द और सेंसिबिलिटी एक आम बात हो गई है। लेकिन आज कल यह दिक्कत बुजुर्गो के साथ जवान भी महसूस कर रहे है। लेकिन अगर इस दिक्कत का सामना अभी से जवानो को करना पड़े तो यह एक चिंता का विषय बन जाता है। और जोड़ो के दर्द को कभी भी हल्के में बिलकुल नही लेना चाहिए।आज कल जवान हो या बुजुर्ग घुटनो का दर्द आम बात हो गई है। कई बार ऐसा भी होता है कि किसी कारणवश चोट लग जाने से या बढ़ती हुई उम्र के कारण या फिर व्रद्धावस्था में हड्डियों के कमजोर हो जाने से अक्सर घुटनों में दर्द होने लगता है|
आज के इस लेख में हम आपसे कुछ घरेलु नुस्के शेयर करने जा रहे है जो की जोड़ो के दर्द के लिए काफी असरदार और फायदेमंद रहेगा। इस नुस्के के उपयोग से आपके जोड़ो का दर्द एक दम छूमंतर हो जाएगा।
आज हम आपको बताने जा रहे है की कैसे आप घर बैठे दर्द निवारक तेल तैयार कर सकते है। जो आपके जोड़ो के दर्द के लिए एक रामबाण इलाज साबित होगा।
इस रामबाण इलाज से पाए जोड़ो से दर्द से मुक्ति
सामग्री
- 300 ml alcohol (70%)
- 100 ml आयोडीन (Iodine)
- 10 गोलियां Aspirin (300mg)
विधि
- पहले alcohol और iodine को एक साथ मिक्स करें |
- अब aspirin की गोलियों को पीस लें |
- पीसी हुई गोलियों को alcohol और iodine के मिश्रण में मिक्स कर दीजिये |
- अब इस मिश्रण को 21 दिनों के लिए ठंडी जगेह पर स्टोर करके रखें |
इस तेल को दर्द से प्रभावित जगह पर लगाए और धीरे धीरे मसले। यह नुस्खा काफी फायदेमंद है।
8 comments
Comments are closed.