Ayurvedic Nuskhe

जानिए भाप लेने के पांच गुणकारी फायदे

अगर हम कोई दवाई ले रहे है तो उसके कुछ फायदे और नुकसान दोनों होते है। लेकिन भाप लेना एक ऐसी प्रक्रिया है जो सर्दी, जुखाम और त्वचा की देखभाल के लिए भी काफी फायदेमंद है। आज हम आपको इस लेख के जरिये बताने जा रहे है की भाप लेने के लाभकारी फायदे।

भाप लेने के पांच फायदे

  1. अगर आपको सर्दी जुखाम और कफ की समस्या है तो ऐसी बीमारी में भाप लेना बहुत ही फायदेमंद नुस्खा साबित हुआ है। भाप लेने से आपकी सर्दी तो खत्म होती ही है साथ ही में गले में इक्कट्ठा हुआ कफ भी बहुत ही आसानी से पिघल जाता है। भाप लेने से किसी भी तरह की परेशानी नहीं होती है।
  2. भाप लेना त्वचा की गंदगी को हटाकर अंदर तक की त्वचा की सफाई करता है। अगर आप भी अपनी त्वचा को प्राकृतिक चमक देना चाहते है तो भाप लेना एक बेहतरीन तरीका है। भाप लेना बहुत असरदार तरीका है बिना किसी मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल किये बिना आप अपनी त्वचा को ग्लोइंग और चमकदार बना सकते है।
  3. अस्थमा जैसी बीमारी में भी भाप लेना काफी फायदेमंद साबित होता है। डॉक्टर्स ऐसी परिस्थति में भाप लेने की सलाह देते हैं, ताकि मरीज को राहत की सांस मिल सके।
  4. अगर आप अपने चेहरे की मृत त्वचा को हटाना चाहते है और झुर्रिया कम करना चाहते है तो भाप लीजिये। ऐसा करने से बहुत लाभ मिलता है। भाप लेने से त्वचा को ताजगी मिलती है। इससे आप तरोताजा नजर आयेगे। अगर आप नियमित भाप लेते है तो इससे आपकी त्वचा की नमी बरक़रार रहती  है।
  5. अगर चेहरे पर मुंहासे हैं, तो बिना देर किए चेहरे को भाप दीजिए। इससे रोमछिद्रों में जमी गंदगी और सीबम आसानी से निकल पाएगा और आपकी त्वचा साफ हो पाएगी।

Related posts

वाइट ब्रेड और कॉर्न फलैक्स बने फेफड़ो के कैंसर का कारण

Anjali Jain

एंटीबायोटिक दवाईया बनी दिल के मरीज के लिए मौत का कारण

Anjali Jain

अब सर्दी में खासी को कहे अलविदा

Anjali Jain

8 comments

Comments are closed.