चेहरे की खूबसूरती को बरक़रार रखने के लिए बालों पर ध्यान देना जरुरी होता है। आपके लुक को पहले से ज्यादा अच्छा बनाने के लिए बालों की हेयर स्टाइल में थोड़ा सा बदलाव होना चाहिए। गर्मियों के मौसम में बालों को संभालना और हेयर स्टाइल बदलना थोड़ा मुश्किल होता है क्यूंकि महिलाएं अक्सर अपने बालों को बांधकर रखती हैं और वे नए हेयर स्टाइल्स ट्राई नहीं कर पातीं।
गर्मियों के कपडे सर्दियों के कपड़ों से अलग होते हैं जिस वजह से आप गर्मियों में कईं तरह की हेयर स्टाइलस किसी भी ड्रेस पर अपना सकती हैं। बालों के स्टाइल में थोड़ा सा फेरबदल करने से आपकी सुंदरता में चार चाँद लग जाते हैं।
इस लेख के जरिए आप ये जान सकती हैं की गर्मियों में किस तरह से रखें अपनी हेयर स्टाइल।
• पोनीटेल :
अगर आपके बाल लम्बे हैं तो आप पोनीटेल वाली हेयर स्टाइल अपना सकती हैं। इस हेयर स्टाइल में आप आगे से कुछ झुलफें निकल सकती हैं जिससे आप आकर्षक लगें। इस हेयर स्टाइल में आपको अपने बालों को थोड़ा ऊंचा करके पीछे की तरफ बांधना है।इस हेयर स्टाइल में आप कलरफुल क्लिप, रबर बैंड व हेयर बैंड का इस्तेमाल कर सकती हैं।
• चोटी बनाएं :
अगर आपके बाल लम्बे हैं गूंथ कर चोटी भी बना सकती हैं। चोटी बनाने के बाद आपके बालों में खिंचाव बना रहता है और आपको गर्मी में परेशानी भी नहीं होती । गूंथ कर चोटी बनाने से आपको गर्मी से राहत मिलेगी और चेहरे का लुक अलग नज़र आएगा।
• क्लचर लगाएं :
आपके बाल यदि लंबे हैं तो आप इन्हें क्लचर से ऊपर की तरफ बांध सकती हैं। इससे आपको गर्मी नहीं लगेगी । साथ ही इससे आपका चेहरा भी स्टाइलिश दिखेगा। आप किसी भी तरह के परिधान पर जैसे साड़ी, सूट या जींस के साथ क्लचर लगाकर अपने बालों को ऊपर की तरफ कर सकती हैं।
• बॉब कट :
गर्मी के मौसम में बॉब कट को आसानी से कैरी किया जा सकता है। साथ ही यह आपके चहरे को नया लुक भी देता है। इस हेयर स्टाइल में कानों को ढकते हुए बाल पीछे की अपेक्षा आगे से थोड़े लंबे होते हैं। यह हेयर स्टाइल लगभग हर चहरे पर खिलती है। इस हेयर स्टाइल को अपनाने के लिए किसी खास उम्र की जरूरत भी नहीं होती। बॉब कट से आपका लुक बदलेगा साथ ही आप पहले से ज्यादा स्टाइलिश नजर आएंगी।
• फ्रिंज कट :
समय की कमी होने पर फ्रिंज कट हेयर स्टाइल अपनाना सबसे अच्छा होता है । इससे आपके लुक को बदलाव मिलेगा , साथ ही इसे हैंडल करना भी बहुत आसान है। फ्रिंज कट हेयर स्टाइल कई तरह का होता है, जैसे विस्पी फ्रिंज, सॉलिड फ्रिंज, थिक व थिन फ्रिंज, लांग अथवा शॉर्ट फ्रिंज व साइड फ्रिंज। आप अपने चेहरे के मुताबिक इन सभी में से कोई भी तरह की हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं।
किसी भी तरह की हेयर स्टाइल अपनाने से पहले यह ध्यान रखें कि सबकी बालों की प्रकृति अलग-अलग होती है। चेहरे के हिसाब से हेयर स्टाइल अपनानी चाहिए जिससे आप सुन्दर लगे, साथ ही आपके व्यक्तित्व में भी निखारआये । हमेशा यह ध्यान रखें कि जो हेयर स्टाइल आप ट्राई करने जा रही है उसमें आप आरामदायक अनुभव करेंगी या नहीं। इसलिए बालों को नया लुक देने से पहले किसी विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
यह भी पढ़िए:
हेयर ट्रांसप्लांट कराने की सोच रहे हैं? तो टिप्स पढ़ लीजिए
कहीं बालों के गिरने और गंजेपन का कारण आपकी जीवनशैली तो नहीं है?
चेहरे पर चमक लाने के बेशकीमती घरेलु नुस्खे
घास में नंगे पाँव चलने के ऐसे फायदे जो आपको हैरान कर देंगे
Like & Share: @roundbubble
8 comments
Comments are closed.